File size: 1,088 Bytes
48947d1
 
1
2
3
गिल नंबर 3 के लिए बेस्ट, विहारी 6 पर खेल सकते हैंटीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने PTI से बातचीत करते हुए कहा- मेरा मानना है कि नंबर-3 के लिए गिल बेस्ट ऑप्शन हैं। वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक हैं। जनवरी 2021 तक नेशनल सिलेक्टर रहे गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के रूप में टेस्ट डेब्यू करने से पहले गिल को शुरू में मध्यक्रम की भूमिका के लिये तैयार किया जा रहा था।