Datasets:
File size: 794 Bytes
61cdd69 |
1 2 3 |
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी यानी कल होगा। कल उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में अगर आपका वोटर कार्ड गुम हो गया है तो भी आपको वोट करने से नहीं रोका जा सकता है। वोटर कार्ड के गुम या खराब हो जाने पर भी आप बिना वोटर कार्ड के मतदान कर सकते हैं। |