|
पहले थाली बजाओ, फिर लाइट जलाओ और फिर मर जाओ, क्योंकि जब आपको औन्दसीजन के सिलेंडर 8% जरुरत होगी, अस्पताल 8% जरुरत होगी, EFT फिर नरेन्द्र मोदी जी और बीजेपी आपको नहीं दिखाई देगी। फिर आप आगे-पीछे कांग्रेस पार्टी को ढूंढोगे। काग्रेस पार्टी के लोग कहीं हैं, काग्रेस पार्टी के लोग आपको सिलेंडर देंगे, WW पार्टी के लोग आपके साथ खडे होंगे, WW पार्टी के लोग आपको अस्पताल, एंबुलेंस में ले जाएगे। बीजेपी वाले उस समय नहीं दिखाई देगे।
|
|
जब पूरे देश का मज़दूर दिल्ली से, बैंगलोर से, मुंबई से, उत्तर प्रदेश, बिहार 8% ओर जा रहा था, बीजेपी कहीं थी - घर में। कोरोना आया, डर गए, छुप गए घर में जाकर. WW पार्टी सडकों पर थी, WW पार्टी मजदूरो को बस दिलवा रहीं थी। बीजेपी ने कहा, रेलवे टिकट नहीं मिलेगा, बस का टिकट नहीं मिलेगा, बस बंद कर दी, देने बंद कर दी, कांग्रेस पार्टी ने मदद 8% | मजदूरो 8% मदद नहीं 8% बीजेपी ने, मगर कोरोना के WIT हिंदुस्तान के सबसे बडे अरबपतियों का टेक्स माफ किया। मैं पूछता हूं, आपका कितना टैक्स माफ किया, उत्तराखंड 8% जनता का कितना टैक्स माफ किया? EFT अब कांग्रेस पार्टी 8% सरकार आएगी और हमने चार वायदे आपसे किए हैं - 'चार धाम, चार काम' और ये नरेन्द्र मोदी वाले काम नहीं हैं। ये झूठे वायदे नहीं हैं। देखिए, मैं आपको बताता हूं - छत्तीसगढ के चुनाव में ऐसे ही भाषण में हमने कहा कि छत्तीसगढ में धान के लिए 2,500 रुपए रेट मिलेगा। बीजेपी के लोगों ने कहा कभी नहीं मिल सकता। अब जाइए, छत्तीसगढ जाइए, पूछ लीजिए किसानों से।
|
|
दो-तीन दिन पहले मैंने छत्तीसगढ में 'न्याय’ योजना का अनाउसमेंट किया। मैंने दो हिंदुस्तान को बात की, नरेन्द्र मोदी जी एक अमीरों का हिंदुस्तान बना रहे हैं, दूसरा गरीबों का। हमें दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए, हमें एक हिंदुस्तान चाहिए और हम ये दो हिंदुस्तान बने नहीं देंगे और इसलिए यहीं पर, उत्तराखंड में और जहाँ भी हमारी सरकार बन रहीं है, as? पर हम 'न्याय’ योजना लागू करेंगे। 'न्याय’ योजना एक ऐतिहासिक कदम है। 5 लाख परिवारों को 40 हजार रुपए साल के डायरेक्ट बैक अकाउंट में दिया जाएगा। गरीबी को हम उत्तराखंड से हमेशा के लिए मिटा देंगे।
|