Datasets:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाइयां दी हैं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहासभी लोगों के लिए क्रिसमस की शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर हम जीसस क्राइस्ट के पवित्र उपदेशों को याद करने के साथ ही एक करूणामय और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में उनके प्रयासों का भी स्मरण करें।***आर.के.मीणा/एएम/एसकेएस/वाईबी -11895 | |