|
श्रीमती प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री भूने बघेल जी, श्री अजय कुमार लल्लू जी, श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी, श्री प्रदीप जैन आदित्य' जी, बृजलाल खाबरी जी, राकेश सचान जी, श्री जयवंत सिह जी, श्री आलोक चतुर्वेदी जी, श्री विक्रम सिह जी, श्री नीरज दीक्षित जी, श्री विजेंद्र व्यास जी, सोमन भाई जी, श्री जगदीश नारायण शर्मा जी, श्री सुरेन्द्र सिंह सरसेला जी, श्री तुलसीदास लोधी जी, यहीं पर उपस्थित सारे नेताम, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, सचिव, महासचिव आप सबका इस सभा 3 स्वागत इसके साथ-साथ बुंदेलखंड के सब भईया, बहनन को राम- राम और सब मोडिंयन को बहुत-बहुत प्यारा हमार बडे भाग कि हमको आलहा ऊदल, रानी लर्दमीबाई, झलकारी बाई, महाराजा छत्रसाल, दीवान हरदौल जू राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की महान और वीरों की धरती पर आवे को मौका मिलों। महोबा वालों, यहीं आकर मुझे बहुत खुशी हो रहीं है और एक तरह से थोडा दुख भी है। दो हफ्ते पहले मैं आप ही के बुंदेलखंड में ललितपुर गई थी। मैंने सुना कि दो किसानों ने आत्महत्या की है और दो किसानों को मृत्यु खाद की लाइन 3 खंडे-खंडे हो गई, तो मैंने सोचा कि मुझे जाना चाहिए, मिलना चाहिए और जो मैंने देखा, जो मैंने सुना, उससे मुझे, खासतौर पर बुंदेलखंड के लोगों के लिए बहुत दुख हुआ। जब मैं वहीं पहुँची तो एक छोटे से घर 3 33 किसानों के परिवार के सदस्य के थे। मैंने उनको विधवाओं से बात की, उनकी बेटियों से बात की, उनके भाईयों से बात की।
|
|
|
|
पता चला कि सिचाई का पानी नहीं मिल रहा था। अचानक दो-तीन दिनों के लिए अच्छी तरह से बारिश हुई। जब बारिश हुई तो बहुत खुश हो गए थे। उन्होंने सोचा कि अगर अच्छी खाद डाल दूँ, तो फसल अच्छी तरह से उग जाएगी, तो खाद वितरण केन्द्र 3 गए, वहीं पर उन्होंने लाइन लगी थी, लाइन 3 खंडे हो गए। 2-3 दिन लाइन 3 खंडे रहे। घर नहीं आए। कुछ खाने को नहीं मिल रहा था, जो भी आसपास मिल रहा था, दो मिल गया, पीने को पानी नहीं मिला, लाइन 3 खंडे-खंडे उनकी मृत्यु हो गई। जो दो किसानों ने आत्महत्या की, वे भी लाइन 3 खंडे-खंडे मायूस हो गए। खाद खंत्म हो गई, उनकी बारी नहीं आई ढाई लाख-तीन लाख का कर्ज था। घर आए, कुछ कहा नहीं किसी से, चुपचाप से चले गए दूसरे कमरे 3 आत्महत्या कर ली। तो जब मैं परिवारों से बात कर रहीं थी, तो पता चला कि तमाम किसान इस पूरे बुंदेलखंड 3 कर्ज 3 डूब रहे हैं खाद का वितरण सहीं ढंग से नहीं होता, 1 बल्कि उसके बाद जब हम खाद के वितरण केन्द्र में गए, तो 6% सरकारी केन्द्र बंद पडा था। दो प्राइवेट केन्द्र खुले थे, उसमें लाइनें लम्बी-लम्बी लगी थीं। खाद नहीं मिल रहीं है, मटर, चना, गेहूँ का दाम नहीं मिलता। सिचाई के लिए पानी नहीं %|
|
|
|
|
भूपेश बघेल 6% ने कहा कि आवारा पशु 6% 6% समस्या है, 6% सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं है, सिर्फ बुंदेलखंड में नहीं हैं, छत्तीसगढ में भी थी, लेकिन जब सरकार 6% नीयत ठीक थी, इनको सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई, ऐसी योजना बनाई कि अब वहाँ पर ये समस्या नहीं है। 6% कह ?% % कि गोबर को भी खरीदते हैं, किसलिए- ताकि ये समस्या दूर हो। ताकि आवारा पशु न घूमें। यहीं उत्तर प्रदेश 6% सरकार तो ये मानती और पहचानती भी नहीं % कि ये बजी समस्या %| हम 2019 के चुनाव में जब यहीं आए थे, तो मुझे याद है कि यहीं समस्या 66 किसानों ने बताई आज दो साल हो गए हैं, तीन साल होने को जा ?% %, अभी भी इस समस्या को हल करने के लिए कुछ नहीं किया गया है। (,500 किसानों ने आत्महत्या 6% %, सिर्फ बुंदेलखंड में।
|
|
|
|
भाजपा के मित्र बजी-बजी बाहरी कंपनियों को ला 2% % यहीं पर, लेकिन स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है। अधिकारियों ने एक वसूली गैंग बना रखी है। आपने देखा होगा कि कबरई के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की किस तरह से हत्या हुई। आज भी उनके हत्यारे फरार हैं। आज भी उनको पकडा नहीं है। बुंदेलखंड पर्यटन में बुंदेलखंड एकदम आगे बढ सकता था। यहीं अपार संभावनाएं हैं, भाजपा के विधायक पर्यटन के नाम पर जमीन पर EH331 कर 2% हैं। अवैध धंधा कर 2% हैं। गौशात्राओं के नाम पर धंधा कर 2% हैं। गौशालाओं की बुरी हालत है। यहीं के संसाधनों पर किसका हक है? सबसे पहला हक आपका हैं, किसी और का हक नहीं है। अगर आपको बदलाव लाना है, तो सबसे पहले राजनीति में बदलाव लाना पडेगा। सबसे पहले आपको ऐसे नेता चुनने पडेगें, जो सिर्फ वचन और बडे… बडे भाषण नहीं, लेकिन काम करके दिखाएंगे आपके लिए।
|
|
|
|
10 साल के बहि का गला काट दिया और मां और 17 साल को बेटी का बलात्कार करके मारा, उनको मार डाला और महिलाए रो (QT थी, को कह (QT थीं कि एक QT पुरुष Q अब हमारे परिवार Q, Q बाहर काम करते QT QQ अकेली अपनी सुरक्षा केसे करेगी? हमें कौन देखेगा? हमारे साथ इतना बडा हादसा हुआ Q और सरकार हत्यारों के पक्ष Q Q, उनको मदद कर (QT QT वे भाजपा के नेता को जानते QT उनमें से एक भाजपा का एक छुट-पुट का नेता भी QT सरकार उनका संरक्षण कर (QT Q और हमारे लिए कोई नहीं Q और मुझे ऐसा लगा कि जकां-जहाँ कुछ हो (QT Q, वहीं ललितपुर Q भी जिन किसानों ने आत्महत्या की, लाइन Q जो गुजर गए, उन्होंने छोडा BRIT - Q('T बहनों को अकेले छोडा और मेरी बहने QT, महिलाए QT अब समस्याओं का हल ढूंढने की कोशिश कर (QT QT तो जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो (QT Q प्रदेश Q, जिस तरह से मेरी बहनों के साथ शोषण हो (QT Q, उसका एक QT मुकाबला Q कि महिलाए अपनी शक्ति अपने हाथों Q लें। अपने पैरों पर खडी हों। अपनी लडाई अपने आप लडे। इसीलिए जकां-जहाँ जाती Q, Q कहती Q कि हमारा नया नारा ये Q — लडकी Q, लड सकती Q । इसका मतलब BRIT Q — इसका मतलब Q कि अब हम इंतजार नहीं कोरे कि कोई और आकर हमारी समस्या को सुलझाए। हम अपनी समस्या को सुलझाने के लिए 6 खुद खडे होगे हम 313% 3, कांग्रेस पार्टी ने ये एलान किया 3 कि 40 प्रतिशत टिकट इस चुनाव 3, आने वाले चुनाव 3 महिलाओं को देंगे, ताकि महिलाए पूरी तरह से विधानसभा के चुनाव 3 भागीदार बने, विधानसभा 3 बैठें। 33 नए-नए कानून बने उनके लिए, 33 महिलाए कानून भी बनाए, उनकी भागीदारी हो, उनको आवाज हर 333 उठे। इसीलिए महिलाओं के लिए हम कुछ खास प्रतिज्ञाए करना 313% 31 मैंने एक प्रतिज्ञा पत्र बंटवाया 3, शायद आपको मिला होगा। इसमें जो छात्राएं बारहवीं कक्षा 3 3, उनको स्थाई फोन दिया जाएगा। उसे जो बजी 3, उनको स्कूटी मिलेगी। बस की यात्राएं प्रदेशभर 3 महिलाओं के लिए मुफ्त होंगी। एक गैस सिलेंडर नहीं, आपको तीन गैस सिलेंडर मुपत मिलेंगे। मेरी आशा बहुत् और आगनबाडी की जो बहनें 3, अक्सर मुझसे मिलती 3, कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक बहन आई उसने अपना हक मांगा, 3% पुलिस ने उसको पीटा बहुत बुरी तरह वह मुझे कहती 3 कि बहुत समय से उनका मानदेय बसाया नहीं गया 31 अगर हमारी सरकार आएगी, तो 33% प्रतिज्ञा ली 3 कि 10,000 रुपए मानदेय आशा बहुओं और आगनवाडी 333% 3% होगी। जितनी ये जो 20 लाख जो नौकरियां 3, जो रोजगार 3, जो हम देना 313% 3, इसमें से 40 प्रतिशत हम महिलाओं को देंगे और जो पहले से आरक्षण लागू 3, उसी के अंदर आएगा, लेकिन 40 प्रतिशत महिलाओं को भी मिलेगा ये रोजगार विधवा पैशन 4000 रुपए का होगा। दलित छात्रावासों के लिए आधुनिक नई-म हम फैसिलिटी बनवाएगे और सुविधा बनवाएगे। स्वयं सहायता समूहों एवं ज़हल सहेलियों का सरकारीकरण किया जाएगा। वीरांगना, झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं के नाम पर महिलाओं के लिए एक दक्षता विद्यालय हर एक जिले 3 बनेगा, जिसमें आधुनिक से आधुनिक सुविधाएं होंगी।
|
|
|
|
तो देखिए, आपके लिए बहुत प्रतिज्ञाए, बहुत योजनाएं 33% सोची 3 और हम आपके सामने कह रहे 3, 33 करेंगे। 3% 313 यकीन केसे कर सकते 3 मेरी बातों पर - आपके सामने 3% भी आता 3, 3% प्रतिज्ञा, 3% 333 करके चला 3131 31 3% आपको केसे यकीन होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के नेता 33 आपके सामने आते 3 और कुछ कहते 3 3% उस पर खरा उतरते 31 दो चीजें 3 — 333 पहले तो हमारे मुख्यमंत्री जी आपके सामने आएं और इन्होंने आपको बताया कि किस तरह से छत्तीसगढ 3 और जकां-जहाँ हमारी सरकारें 3, वहीं जो प्रतिज्ञाए को गई, 3% निभाई गई और दूसरी बात आप याद करिए कि 33 बुंदेलखंड का पैकेज़ बना था, 3% यहाँ पर बीएचईएल का L313 लगाया गया। पारीछा थर्मल पावर रुलांट लगा, राजघाट का बांध बनाया गया। बंजर जमीनों को खेती युक्त बनाने के लिए ग्रास लैंड का संस्थान बनाया । रानी लक्षमी बाई कृषि विश्वविद्यालय 33131 । झांसी मेडिकल काँलेज बना। बुंदेलखंड का विश्वविद्यालय बना। बुदेंलखंड 3 नवोदय विद्यालयों का एक जाल फैलाया गया।
|
|
|
|
72,000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया गया । उसमें से नहीं, अलग से (2,000 करोड रुपए का एक 7 पैकेज़ बना था। ये सब कांग्रेस को सरकार ने किया था। तो जब हम आपके सामने आते हैं, तो हमें अच्छी तरह से अहसास है कि हम आपके प्रति जवाबदेह हैं। हम जानते हैं कि अगर हम वचन आपको देंगे तो हमें उस वचन को निभाना पडेगा, क्योंकि हमारी नीयत साफ है।
|
|
|
|
|