Datasets:
रैना ने धोनी का भरोसा तोड़ापूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल ने सुरेश रैना को नहीं खरीदे जाने पर एक बड़ी वजह बताई है। साइमन डूल ने कहा कि इसके दो या तीन बड़े कारण हो सकते हैं। पहला तो यही है कि सुरेश रैना ने 2020 सीजन के दौरान UAE में टीम के प्रति अपनी ईमानदारी खो दी। हालांकि इस पर ज्यादा बात करने की जरूरत भी नहीं है। इन सबको लेकर यही मेन वजह भी हो सकती है। उन्होंने टीम और महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपनी ईमानदारी और विश्वास को खो दिया। यदि एक बार ऐसा हो जाता है, तो फिर टीम में वापसी बेहद मुश्किल हो जाती है। | |
हालांकि, पूरन को मिली इस रकम पर सवाल उठने लगे, क्योंकि उससे पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और 12 मैचों में सिर्फ 85 रन ही बना सके थे। ऐसे में उन पर लगी बड़ी बोली से फ्रेंचाइजियों के फैसले पर सवाल उठने लगा, लेकिन इस विंडीज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बढ़िया पारी खेलकर इसका जवाब दिया। | |