|
सरकार ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए तय की गई 25,938 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम के लिए 20 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। इस स्कीम को शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसके लिए 115 कंपनियों ने ऐप्लीकेशन दिया था। PLI स्कीम के दो हिस्से-चैंपियन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) इंसेंटिव स्कीम और व्हीकल्स पार्ट्स चैम्पियन इन्सेंटिव स्कीम हैं। चैंपियन OEM सेल्स प्राइस से जुड़ा प्लान है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और हाइड्रोजन सेल व्हीकल्स के लिए हैं। शॉर्टलिस्ट की गई 20 कंपनियों को 13-18% तक इन्सेंटिव मिलेगा।
|