|
म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) जनवरी में 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। यह अचीवमेंट मार्केट की अस्थिरता के बीच इक्विटी स्कीम में कम इनवेस्टर फ्लो के बावजूद मिली है। AMFI डेटा के मुताबिक MF इंडस्ट्री ने जनवरी में 14 लाख नए SIP जोड़े। हालांकि पिछले 5 महीनों में औसतन हर महीने 24 लाख नए SIP खाते जुड़ रहे थे। इससे यह पता चलता है कि जनवरी में मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक इससे दूर रहे। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इनवेस्टर अब SIP के महत्व को समझने लगे हैं।
|