Datasets:
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। वॉट्सऐप को हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस नोट प्ले करने के एक नए तरीके को टेस्ट करते देखा गया है। मैसेजिंग ऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में भी एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जो फीचर को ऑन करने पर बताता है कि इसके जरिए भेजे गए मीडिया को सेव नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी ने मीडिया शेयर करते समय कैप्शन जोड़ने के मेन्यू को भी रिडिजाइन किया है। | |
वॉइस नोट्स सुनने का नया तरीकाWABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप वॉइस मैसेज सुनने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है। इसके तहत, आप एक चैट से दूसरे चैट पर स्विच करते समय भी वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं। यानी चैट से बाहर आने के बाद भी ऑडियो मैसेज खुद ब खुद बंद नहीं होगा। वॉट्सऐप चैट लिस्ट के नीचे एक मीडिया बार भी दिखाता है जिसके जरिए आप वॉयस नोट के प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। | |