MUTANT / bhaskar /Part2 /sports_1004.txt
RajveeSheth's picture
Upload 5798 files
48947d1 verified
raw
history blame
811 Bytes
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने रूस-बेलारूस के एथलीट्स पर बैन लगा दिया है। यूक्रेन संकट को देखते हुए IOC के कार्यकारी बोर्ड (EB) ने सभी इंटरनेशनल (IF) को रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी इवेंट के ऑर्गनाइज करने पर रोक का फैसला किया है। इन देशों के एथलीट्स दूसरे देशों में होने वाले इवेट्स में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे।