Datasets:
मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहती हूंझूलन ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैं अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती हूं, यह मेरा सपना है जिसे मैं सच करना चाहूंगी। मेरी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है।' टीम के ट्रेनिंग को लेकर किए गए सवाल पर झूलन ने कहा कि आप ट्रेनिंग के बाद अच्छा खाना और सोना चाहते हैं। इतने सालों में मैंने यही सीखा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और ट्रेनिंग के बाद खिलाड़ी केवल घूमते हैं या फिर अपना फोन स्क्रॉल करते हैं तो आपका शरीर वो नहीं सह पाएगा जो मैच के लिए जरूरी है।' | |