Datasets:
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) रविवार को हुए अहम मुकाबले में राजस्थान से हार गया। टारगेट 179 का टारगेट दिया। पिच भी अच्छी थी और स्कोर भी बहुत बड़ा नहीं था। इसके बावजूद लखनऊ के बैटर बिखर गए। पहला IPL खेल रही LSG की परफॉर्मेंस पर देखें तो वो रन चेज में कमजोर नजर आ रही है। 13 मुकाबले खेल चुकी लखनऊ ने सिर्फ 2 ही मुकाबलों में टारगेट चेज किया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने खुद वो 5 खामियां गिनाईं, जिनकी वजह से टीम रन-चेज में फेल हो रही है। | |