Datasets:
हार्दिक पंड्या है टीम के कप्तानइस साल IPLके 15वें सीजन में दो नई टीमें भी उतरेंगी। गुजरात टाइटन्स के अलावा लखनऊ जायंट्स इस साल आईपीएल में खेलती नजर आएंगी। इस साल 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी।हार्दिक पंड्या को बनाया है कप्तानगुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान है। हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और शुभमन गलि को टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ही जोड़ लिया था। पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में और शुभमन गिल को 8 करोड़ में जोड़ा था। | |