Datasets:
IPL 2022 में दो नई टीम खेलने वाली हैं। लखनऊ और अहमदाबाद। लखनऊ टीम के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की है। बता दें कि टीम ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। पहली बार IPL में लखनऊ टीम खेलने जा रही है। गंभीर और संजीव गोयनका ने योगी आदित्यनाथ को इस दौरान एक बैट भी गिफ्ट किया। | |
IPL की सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में आ गई है। जब नीलामी में महंगे दामों पर कुछ खिलाड़ियों को खरीदने से खफा सहायक कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह साइमन हेलमोट टीम के सहायक कोच होंगे। साइमन ऑस्ट्रेलिया के हैं और इससे पहले BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच भी रह चुके हैं। | |