|
दरअसल मैच के 16वें ओवर में जब भुवी गेंदबाजी कर रहे थे, उस वक्त वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और गेंद ज्यादा दूर नहीं गई। कैच लेने भुवनेश्वर और रोहित शर्मा दोनों दौड़े। भुवनेश्वर को कैच लेते देख रोहित वहीं खड़े हो गए, लेकिन भुवी उस कैच को नहीं पकड़ पाए और गेंद नीचे गिर गई, जिसके बाद रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में बॉल पर लात मारी और गेंद दूर चली गई। इस दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक रन भी चुरा लिया। इस तरह वेस्टइंडीज को इस गेंद पर 2 रन मिलने के साथ ही विकेट भी बच गया।
|