Datasets:
हिटमैन ने भी कोहली की बात मान ली और चहल को गेंदबाजी सौंप दी और पहली ही गेंद पर उन्होंने मेयर्स को आउट कर दिया। इसी के साथ भारत को पहला विकेट मिला। चहल ने पैरों की लेंथ पर गेंद डाली। मेयर्स बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद दूर नहीं गई और चहल ने अपनी ही गेंद पर आसान सा कैच लपक लिया। टीम के कप्तान भले ही रोहित हो, लेकिन यहां कोहली का प्लान काम आया। | |
कोहली और पंत ने खेली दमदार पारीटॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 49 रन जोड़े। रोहित (19) का विकेट रोस्टन चेज के खाते में आया। | |