MUTANT / bhaskar /Part2 /sports_1114.txt
RajveeSheth's picture
Upload 5798 files
48947d1 verified
raw
history blame
780 Bytes
टीम इंडिया ने दिखाया दमदूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती।