Datasets:
मनीष पांडे की धमाकेदार पारीएक अन्य मैच में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने रेलवेज के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। पांडे ने 121 गेंदों पर 156 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 19वां शतक रहा। पारी के दौरान मनीष बहुत ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और केवल 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। चौथे विकेट के लिए उन्होंने के. सिद्धार्थ के साथ 267 रन जोड़े। | |