Datasets:
मैच खत्म होने के बाद होटल जाते समय बस में बैठते ही रवि ने रात 12 बजे सबसे पहले अपनी मां को ही वीडियो कॉल किया। मां-बेटे ने अपनी-अपनी खुशी जाहिर की। रवि ने अपनी मां को कहा, 'बहुत खुश हूं, सोचा भी नहीं था कि पहले मैच में मैन ऑफ द मैच मिलेगा।' मां शिरवी देवी ने कहा कि बेटे की इस कामयाबी से वह बहुत खुश हूं। पिता मांगीलाल ने कहा कि खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। कोच प्रद्योत सिंह ने कहा कि इससे बड़ा और क्या अचीवमेंट हो सकता है? | |