Datasets:
ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ सतर्कता के साथ खेलने के चक्कर में राहुल ने पावरप्ले में काफी धीमी गति से बल्लेबाजी कीराजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में राहुल ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए थे। उस मुकाबले का दबाव उनकी बल्लेबाजी में इस बार भी नजर आ रहा था। ट्रेंट बोल्ट के सामने राहुल स्ट्राइक रोटेट करने में भी परेशानी महसूस कर रहे थे। | |