Datasets:
12 और 13 फरवरी को IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड खिलाड़ियों के नाम में जब सुरेश रैना का नाम आया तो देश के हर क्रिकेट फैन के लिए ये चौंकाने वाला था। रैना को उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। अब टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया है कि रैना को चेन्नई की टीम के साथ क्यों नहीं जोड़ा गया। | |