Datasets:
दिल्ली से मुंबई तक कई शहरों में बंद रहा ट्विटरडाउनडिटेक्टर के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई समेत भारत के अधिकतर शहरों में यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, TweetDeck जैसी सर्विसेज कुछ यूजर्स के लिए काम कर रहीं थीं। ट्विटर ऐप और वेबसाइट पूरी तरह बंद हो गई थीं। प्रभावित यूजर्स न तो ट्वीट देख पा रहे थे और न ही रिप्लाई कर पा रहे थे। यूजर्स डायरेक्ट मैसेज करने और पोस्ट करने में कठिनाई का सामना कर रहे थे। | |