Datasets:
कार और पैसेंजर दोनों की सेफ्टी के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। किसी भी कार के बेस वैरिएंट में 6 से 7 सेफ्टी फीचर्स को वो पहले ही अनिवार्य कर चुकी है। ऐसे में अब कार की सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट बेल्ट अनिवार्य का नया नियम बना दिया है। इतना ही नहीं, देश की बिकने वाली कारें कितनी सुरक्षित हैं, इसके लिए सेफ्टी स्टैंडर्ड रेटिंग देने का काम भी सरकार द्वारा ही किया जाएगा। | |
हर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्यनितिन गडकरी ने कार मैन्युफैक्चर्स को आदेश दिया है कि कार की सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य की जाए। उन्होंने कहा कि कार की पिछली सीट पर बीच में बैठने वाले यात्री के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मुहैया करानी होगी। अभी ज्यादातर कारों में अगली दोनों सीट और पीछे की कतार में दो लोगों के लिए ही थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट दी जाती है। सेंटर या मिडिल रियर सीट के लिए सिर्फ टू-पॉइंट या लैप सीट बेल्ट होती है। सरकार ने पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए सीट बेल्ट की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। | |