MUTANT / bhaskar /business_1020.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
1.26 kB
दो इंजन ऑप्शन में होगी लॉन्चपावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो स्कोडा स्लेविया को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला 1.0-लीटर TSI मोटर है जो 113 hp की मैक्सिमम पावर और 178 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है, इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलता है जो 148 hp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा गया है। स्लेविया अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान होगी।