MUTANT / bhaskar /business_1021.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
1.82 kB
आज सेंसेक्स 345 अंक ऊपर 58,900 पर खुला था। इसने ऊपरी और 59,060 का ऊपरी जबकि 58,332 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 25 बढ़त में और 5 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा स्टील, NTPC, HDFC बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, TCS और टेक महिंद्रा हैं। इनके अलावा पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और विप्रो भी बढ़त में रहे।
इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल बढ़त में रहे। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में हैं। गिरनेवाले प्रमुख शेयर्स में मारुति, अडाणी पोर्ट, इंडियन ऑयल और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे। बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा स्टील, इंफोसिस, ONGC और एचडीएफसी बैंक रहे। इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 657 पॉइंट चढ़कर 58,465 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 17,463 पर बंद हुआ।