Datasets:
एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई और किआ अमेरिका में अपनी कई कारों और एसयूवी को वापस मंगा रही हैं। उनका कहना है कि इन गाड़ियों में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से एंटी-लॉक ब्रेक कंप्यूटर कंट्रोल मॉड्यूल शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इससे इंजन में आग लग सकती है। गाड़ी के खड़े रहने की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है। यही वजह है कि इन कंपनियों में गाड़ियों को घर से बाहर पार्क करने को कहा है। | |
कंपनी सही कर रही गाड़ियांडीलर इन गाड़ियों के एंटी-क्लॉक ब्रेकिंग कंट्रोल मॉड्यूल की जांच करेंगे और गड़बड़ी होने पर नया लगाया जा सकता है। साथ ही इनका फ्यूज भी बदला जाएगा। इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। हुंडई और किआ एक दूसरे से करीब से जुड़ी हैं। हुंडई की पेरेंट कंपनी हुंडई मोटर ग्रुप की किआ में कंट्रोलिंग स्टेक है। दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स में एक तरह की इंजीनियरिंग है। | |