MUTANT / bhaskar /business_1031.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
2.81 kB
हालांकि रेडमी नोट 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है, जबकि रेडमी नोट 11S में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर मिलता है। इन फोन में 5G सपोर्ट नहीं है। रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी 9i(14750 रुपए), इनफिनिक्स नोट 11S (13,999 रुपए) और मोटोरोला मोटो G51 (14,999 रुपए) जैसे फोन से होगी। जबकि रेडमी नोट 11S फोन का मुकाबला रियलमी नारजो 30 प्रो (17,999 रुपए), इनफिनिक्स नोट 10 प्रो और गैलेक्सी M32 जैसे फोन से होगी।रेडमी नोट 11 की कीमतरेडमी नोट 11 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। वहीं फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए तय की गई है। फोन को हॉरिजोन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारबस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलता है।
रेडमी नोट 11S की कीमतरेडमी नोट 11S के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए से शुरू होती है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपए है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 18,499 रुपए में मिलता है। फोन में हॉरिजन ब्लू, पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है। रेडमी नोट 11 की सेल 11 फरवरी से शुरू होगी, जबकि रेडमी नोट 11S फोन की सेल 21 फरवरी से शुरू होने वाली है। दोनों ही फोन को आप अमेजन, Mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।