|
बॉडी से मेटल और ग्लास जैसा फील मिलेगादिखने में तो यह भी S21 जैसा ही दिखता है, पर यह प्लास्टिक का है। साइड में जो फ्रेम दी गई है, वो मेटल की है, इससे ओवरऑल फोन को मजबूती मिलती है पर इसका बैक पैनल पूरा प्लास्टिक का है, लेकिन इसके बॉडी का फील मेटल और ग्लास जैसा ही लगता है। इसमें सैमसंग ने एग्जिनोस 2100 चिपसेट दिया है और देश के बाहर हर जगह स्नैपड्रैगन 888 वाला वर्जन मिल रहा है। वैसे एग्जिनोस 2100 का परफॉर्मेंस बुरा नहीं है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग से लेकर रेगुलर यूज करने तक में सब बढ़िया तरीके से हैंडल करता है।
|