|
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय लिस्टेड कंपनियों का मुनाफा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी शुरू होने से पहले (2019) की चार तिमाहियों में लिस्टेड कंपनियों का मुनाफा औसतन 71 हजार करोड़ रुपए रहा था। 2020 में इन कंपनियों को प्रति तिमाही औसतन 86 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ। इसके मुकाबले 2021 की पहली तीन तिमाहियों में ही औसत मुनाफा 2.1 लाख करोड़ प्रति तिमाही के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चौथी तिमाही के लिए अब तक आए नतीजे इससे भी बेहतर हैं।
|