MUTANT / bhaskar /business_1047.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
947 Bytes
मार्च में नई फसलों की आवक पर मिल सकती है थोड़ी बहुत राहतकेडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया बताते हैं कि मसाले अभी महंगे ही रहेंगे। मार्च से जीरा और धनिया की नई फसलों की आवक शुरू होने पर तेजी कुछ थम सकती है। उसके बाद उछाल आएगा। अगले छह महीनों में हल्दी 12,500 रुपए, जीरा 25,000 रुपए और धनिया 18,000 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकता है। यानी इनमें 24-66 फीसदी तक उछाल की संभावना है।