Datasets:
मार्च में नई फसलों की आवक पर मिल सकती है थोड़ी बहुत राहतकेडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया बताते हैं कि मसाले अभी महंगे ही रहेंगे। मार्च से जीरा और धनिया की नई फसलों की आवक शुरू होने पर तेजी कुछ थम सकती है। उसके बाद उछाल आएगा। अगले छह महीनों में हल्दी 12,500 रुपए, जीरा 25,000 रुपए और धनिया 18,000 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकता है। यानी इनमें 24-66 फीसदी तक उछाल की संभावना है। | |