MUTANT / bhaskar /business_1050.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
1.53 kB
ममता का हमला-मैं किसानों को मारने वालों जैसी नहींपश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दूसरे हवाई अड्डे के लिए जमीन देने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कोलकाता में एक और हवाई अड्डा बनाने के लिए 1000 एकड़ जमीन की जरूरत है। क्या मैं वहां बने घरों पर बुलडोजर चलवा दूं। हम लोगों को बेदखल नहीं कर सकते। मंत्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं उन लोगों की तरह नहीं हूं जिन्होंने किसानों को मार डाला। ममता ने यह बयान तब दिया जब सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि केंद्र सरकार हवाई अड्डे का निर्माण करना चाहती है, लेकिन ममता सरकार अब तक जगह नहीं दे सकी है।