MUTANT / bhaskar /business_1072.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
734 Bytes
3 फरवरी 2022 से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए से कम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.75% हो गई है। वहीं, 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.80% हो गई। इससे पहले जमा पर 2.85% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इससे पहले बैंक ने 1 दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी।