Datasets:
इसके पहले ओकिनावा ने 1,350 किमी का सफर तय कियाइसके पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकिनावा के ई-स्कूटर प्रेज ने लद्दाख तक के सफर को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही, ओकिनावा पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है जिसका ई-स्कूटर खारदोंग-ला-पास तक गया है, जोकि सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड में से एक है। इसकी ऊंचाई 18,380 फीट है। इस स्कूटर ने 10 दिन के भीतर 1,350 किमी का रास्ता तय किया है। ये ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किमी से 200 किमी तक की रेंज का ऑफर देता है। | |