Datasets:
ओप्पो वॉच फ्री की कीमतकंपनी ने इस स्मार्टवॉच को सिंगल कवर स्ट्रैप में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। अभी कंपनी ने इसकी बिक्री की तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा है। इस वॉच को चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। वहां पर इसकी कीमत CNY 549 (करीब 6,400 रुपए) है। दूसरी तरफ, ओप्पो एन्को M32 के ग्रीन कलर वैरिएंट को 9 फरवरी से पहले 1,499 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके बाद कीमत 1,799 रुपए हो जाएगी। | |