Datasets:
ओप्पो रेनो 7 सीरीज 5G भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन रेनो 7 और रेनो 7 प्रो 5G पेश किए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने ओप्पो वॉच फ्री और ओप्पो एनको M32 ट्रू वायरलेस नेकबैंड को भी लॉन्च किया है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। साथ ही, इनमें वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज का मुकाबला वीवो V23 सीरीज से होगा। | |
ओप्पो रेनो 7 5G की कीमत 28,999 रुपएओप्पो रेनो 7 5G में एक स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 28,999 रुपए है। वहीं रेनो 7 प्रो 5G भी एक ही स्टोरेज ऑप्शन 12GB रैम + 256GB में मिलता है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। इस सीरीज के दोनों फोन को स्टार्टरेल ब्लू और स्टार लाइट ब्लैक कलर में आते हैं। ओप्पो रेनो 7 5G की पहली सेल 17 फरवरी 2022 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से की जाएगी। वहीं, ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G की पहली सेल 8 फरवरी 2022 से शुरू होगी। | |