MUTANT / bhaskar /business_1094.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
2.76 kB
बोरो प्लस, नवरत्न तेल, सोना चांदी च्यवनप्राश और फास्ट रिलीफ जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी इमामी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इमामी के फाउंडर्स राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी को कमान सौंप दी है। अग्रवाल कंपनी में चेयरमैन थे और गोयनका कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर।
झंडू फार्मास्यूटिकल्स के अधिग्रहण का नेतृत्वपिछले कुछ समय से हर्ष अग्रवाल और मोहन गोयनका कंपनी में अहम भूमिका में हैं। 2008 में दोनों ने झंडू फार्मास्यूटिकल्स के अधिग्रहण का नेतृत्व किया था। इसके अलावा, हर्ष अग्रवाल ने 2015 में केश किंग को इमामी के पोर्टफोलियो में शामिल किया था। गोयनका को फेयर एंड हैंडसम रेंज- एक कैटेगरी क्रिएटर लॉन्च करने के लिए जाना जाता है।
फायदे में 5% की बढ़ततिमाही आधार पर फायदा में एक साल पहले की तुलना में 5% की बढ़त हुई है। कंपनी ने कहा कि महंगाई की वजह से ग्राहकों की मांग में दिसंबर तिमाही में कमी रही। इसके बावजूद कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू 972 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की तुलना में इसमें 4% की बढ़त रही। घरेलू बिजनेस 3% बढ़ा है। डिस्ट्रीब्यूशन पहल ने लगातार प्रगति की है।