MUTANT / inc /101.txt
RajveeSheth's picture
Upload 85 files
003fd44 verified
raw
history blame
7.59 kB
जब नेता ET राजनीतिक पार्टियां बात करती 3, ER महिला की बात नहीं करती। क्या आपको मालूम 3 कि उत्तराखंड R हर पांच घंटे एक महिला के साथ अत्याचार होता 3, हर पांच घंटे! जो पहाडी राज्य 3, आपको मालूम 3 कि कितनी मुपिकल होती 3, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलने की। जब आप बीमार पडती 3, गर्भवती होती 3, ER अक्सर आपको बहुत दूर जाना पडता 3, डॉक्टर से मिलने के लिए या अस्पताल से कोई सुविधा लेने के लिए। क्या किया इस सरकार ने आपके लिए? आपको मालूम होगा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी महिलाओं R ही 3| यहीं तमाम महिलाए बेरोजगार 3| आशा बहुत्, आंगनबाडी की महिलाए, उनका मानदेय बढाया भी नहीं गया। कितना समय हो गया 2 है, सालों हो गए हैं और उनका मानदेय वहीं का वहीं है। मैं जानती हुं, उत्तर प्रदेश में काम करती हुं, as? आशा बहने जो हैं, आगनबाडी की बहने जो हैं, बहुत परेशान हैं। संघर्ष करती हैं, जब अपनी आवाज उठाती हैं, तो पीटी जाती हैं। उनको जेल में डाला जाता है। उन पर रासुका की धाराएं लगाई जाती हैं। तो आप सोचिए केसी सरकार चल रहीं है।
महामारी आई, तब भी आपके साथ नहीं खडे हुए । महंगाई इतनी हो गई है, उसको बढाए जा 2% हैं 4 बेरोजगारी बढ रहीं हैं, उसको सुलझाने की कोई कोशिश नहीं है। यहीं पास T खनन हो रहा हैं, उसको कोई नहीं रोकता। बडे-बडे उद्योगपति जो करना चाहें, को कर रहे %, गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रहीं है। तो बदलाव कौन लाएगा? बदलाव कांग्रेस पार्टी तभी ला पाएगी, जब आप जागरूक बनेंगे। जब आप समझेंगे कि सरकार BET BENT आपके लिए दिन-रात BENT करने BET BENT %I आपके अगर बच्चों की शिक्षा नहीं हो रहीं हैं, सरकार BET काम है कि को आपको बताएं कि किस तरह से आपके बच्चों की शिक्षा कराएंगे। किस तरह से आपका भविष्य मज़बूत करेंगे। किस तरह से, कहाँ से आएंगे ये रोजगार इसलिए जो घोषणा पत्र बनाया, इसमें हमने कहा है कि हम क्या करना चाहते % और मैं पूछना चाहतीं हूं कि आप हम पर विकास क्यों करेंगे - आप सोच सकते % कि हम भी दूसरे दलों को तरह ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन हमारा ट्रैक रिकोर्ड देखिए। हमारी सरकार का BENT देखिए। यहाँ तो आपने देखा इस सरकार के आने से पहले BENT हुआ। इसी तरह से जब हमने घोषणा को, छत्तीसगढ की सरकार बने वाली थी, हमने घोषणा की कि वहीं पर किसानों को कर्ज माफ किया जाएगा। सरकार T जब शपथ ली, उसके तीन घंटे बाद सारे कर्ज माफ किए गए । तो आपके पास विकल्प है।
इसके साथ-साथ मैं आपको ये भी बताना चाहतीं हूँ कि हमारे घोषणा पत्र में हमने क्यगा-क्यगा लिखा है, क्योंकि ये बहुत जरुरी 6 कि जैसा मैंने कहा कि हर पार्टी आपको बताए कि आपके लिए करना क्या चाहतीं है। 6% हमने घोषणा पत्र में हमने लिखा 6 कि रसोई गैस सिलेंडर 6% कीमतें 500 रुपए से पार नहीं होंगी। 6% अगर ये रसोई गैस सिलेंडर आपको आज हजार रुपए का मिल रहा है, सरकार आपको 500 रुपए में देगी 6%? 616% भरपाई सरकार करेगी। 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएगे। पर्यटन को बहुत बढावा दिया जाएगा। आप सबको 6% मालूम ही 6 कि यहीं पर कोरोना 6% वजह से, लरेंकडाउन 6% वज़ह से पर्यटन का बहुत नुकसान हुआ है, 6% इसके लिए एक खास पैकेज़ बनाए जाएंगे 6%? पर्यटन पुलिस पर भर्ती से रोजगार बढाए जाएगे। 6% पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी, जिसमें 6%? रोजगार पैदा किए जाएगे। 40 प्रतिशत सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। ये सब हमारे यूपी के घोषणा पत्र से आपने लिया। 6% इसको पाकर 6% मुझे बहुत खुशी हो रहीं 6 । पुलिस विभाग में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित 6| सरकारी बनों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलेगी। मेरी आशा 6%? आगनबाडी 6% बहनों के लिए, उनका मानदेय डेढ गुना बढाया जाएगा।