Datasets:
तृप्ति देसाई ने महाराष्ट्र के शनि सिंगणापुर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के लिए सफल संघर्ष किया था। उनके इन आंदोलनों के बाद ही मुंबई के हाजी अली और केरल के सबरीमाला मंदिर में भी महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलनों को हवा मिली। तृप्ति ने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का दिल से स्वागत करती हूं। यह महिलाओं और संविधान की बड़ी जीत है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। | |