MUTANT / Jagran /Part2 /jagran_0_127983.txt
RajveeSheth's picture
Upload 10000 files
b95024a verified
raw
history blame
1.25 kB
पीलीभीत [जेएनएन]। स्वच्छता अभियान में तीस वर्ष से नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले मुहल्ला शेर मोहम्मद के छोटे लाल कश्यप अब आम आदमी नहीं रहे वह जल्द ही खास बनने जा रहे हैं। स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने पर देश के राष्ट्रपति चार अक्टूबर को उन्हें दिल्ली में सम्मानित करेंगे। यह संदेश जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र के पास पहुंचा है। गुरुवार की शाम गोमती उद्गम स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह छोटेलाल कश्यप को लेकर दिल्ली रवाना होंगे।