|
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...।4-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हरिद्वार दौरा आज से, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद। हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरिद्वार पहुंचेंगे। शाह दो दिवसीय हरिद्वार प्रवास के दौरान पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नए परिसर के उद्घाटन समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। योग भवन में उनका एक बड़ी सभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक चौथी बार हरिद्वार आ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पतंजलि योगपीठ में उनका रात्रि प्रवास करेंगे। 28 सितंबर को वह सुबह आचार्यकुलम में यज्ञ व हवन में शामिल होंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से फूड पार्क, योगग्राम, गोशाला का निरीक्षण करेंगे।
|