|
मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 साल पुरानी अपनी फिल्म एलओसी एक तस्वीर साझा करते हुए भारतीय सेना को सेना दिवस की बधाई दी हैं। संजय दत्त ने फिल्मी की स्टारकास्ट की तस्वीर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारतीय सेना के साहस और बहादुरी को सलाम। जो बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी डटी रही है। हम एंटरटेनर्स के तौर पर स्क्रीन पर आप लोगों के अदम्य साहस को प्रस्तुत करने का प्रयास भर कर सकते हैं।'।वहीं अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री कृति सेनन के साथ पश्चिमी राजस्थान स्थित भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जैसलमेर में सेना के सगत सिंह स्टेडियम में पहुंचे। यहां इन दोनों ने आयोजित हुए मैराथन में जवानों का उत्साहवर्धन किया। अक्षय कुमार और कृति सेनन ने वहां सेना के जवानों से मुलाकात की और उनके हौसले और जज्बे को सराहा। उन्होंने देश के जवानों को सेना दिवस की बधाई दी। जवानों से मुकालात का एक वीडियो अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर भी साझा किया है।
|