Datasets:
नई दिल्ली (जेएनएन)। कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी के 10वें संस्करण को होस्ट कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने मंगलवार की रात को हॉट सीट पर बैठे मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के फैज मोहम्मद खान ने उनसे एक ऐसा अनुरोध किया जिसकी शायद बिग बी ने भी कल्पना नहीं की होगी। इस प्रतियोगिता से 12.50 लाख रुपये जीतने वाले फैज ने बच्चन साहब से गुजारिश की कि जैसे उन्होंने हनुमान चालीसा को अपनी आवाज दी है, वैसे ही वे नर्मदा अष्टक यानी मां नर्मदा की आरती को भी रिकॉर्ड करवाएं। | |