Datasets:
नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। कंप्यूटर की दुनिया को नई शक्ल देने वाले स्टीव जॉब्स का निधन 56 साल की उम्र में हुआ था। जिस स्टीव जॉब्स ने आइ ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए पूरी दुनिया में क्रांति ला दी, वे कैंसर से लड़ाई हार गए थे। हलांकि यह कम ही लोग जानते होंगे कि तकनीक के बादशाह को जिस बीमारी ने हराया, वह पैंक्रिएटिक कैंसर थी। | |