Datasets:
महाप्रयोग में 19 साल से जुड़ा है एएमयूमहाप्रयोग से एएमयू 1999 से जुड़ा हुआ है। अभी तक पांच शिक्षक, चार विद्यार्थी व दो टेक्नीशियन सर्न (दुनिया की सबसे बड़ी भौतिकी की प्रयोगशाला) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अभी इसका डाटा 500 से 1000 हटर््ज की रफ्तार से रीड किया जा रहा है। वर्ष 2020 तक सीआरयू लग जाने से यह स्पीड 2 लाख हटर््ज हो जाएगी। | |