Datasets:
मिशन की अवधि छह माह ही तय की गई थी, लेकिन पिछले चार सालों से मंगल से डाटा भेज रहा है। इसरो ने इस मिशन के अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया, ‘यहां रहते हुए मुझे चार साल हो गए हैं। आप सब के प्यार और साथ के लिए धन्यवाद।’ इस ट्वीट के साथ सौर मंगल के सबसे बड़े ज्वालामुखी ‘ओलिंपस मोन्स’ की तस्वीर भी साझा की गई। | |