Datasets:
3 से 10 किमी दूरी तक स्कूल।इस अध्ययन के लिए करीब 14 साल के स्कूली बच्चों को चुना गया। इनमें सुबह शिफ्ट में यानी सुबह 7:30 बजे लगने वाले स्कूलों और सुबह 11 बजे लगने वाले रायपुर के स्कूलों से 84-84 बच्चों पर अध्ययन किया गया। इन बच्चों के वजन, ऊंचाई आदि को मापा गया। साथ ही, इनके बेड टाइम और वेक अप टाइम (रोने और जगने का समय) को मापा गया। जो बच्चे सुबह के स्कूल में जाने हैं, उनमें अनिंद्रा की अधिक शिकायत मिली। इससे उनमें भारी तनाव, अत्यधिक निंद्रा, बच्चों में मोटापा भी देखा गया। | |