MUTANT / bhaskar /Part2 /sports_1018.txt
RajveeSheth's picture
Upload 5798 files
48947d1 verified
raw
history blame
1.65 kB
कनार्टक ने जम्मू कश्मीर को 117 रन से हरायारणजी ट्रॉफी के खेले गए दूसरी लीग मैच में कनार्टक ने जम्मू कश्मीर को 117 रन से हरा दिया। 508 रन का पीछा करने उतरी जम्मू की टीम 390 रन ही बना सकी। कनार्टक की ओर से दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने 4-4 विकेट लिए जबकि गौतम ने 2 विकेट लिए।वहीं जम्मू की ओर से कप्तान इयन देव सिंह ने 110 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज फाजिल रशीद ने 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा अब्दुल समद ने 70 और पवरवेज रसूल ने 46 रन की पारी खेली।इससे पहले कनार्टक ने पहली पारी में 302 और दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाकर पारी को घोषित की। वहीं जम्मू कश्मीर पहली पारी में 98 रन ही बना सकी थी। वहीं दूसरी पारी में 390 रन पर ढेर हो गई।