MUTANT / bhaskar /Part2 /sports_1055.txt
RajveeSheth's picture
Upload 5798 files
48947d1 verified
raw
history blame
2.06 kB
लखनऊ में आज भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस बार भले ही टीम इंडिया का डाइट प्लान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन यानी यूपीसीए ने शेयर नहीं किया है। लेकिन, अल आमीन कैटरिंग इस बार भी खिलाड़ियों के लिए पकवान तैयार कर रही है। कैटरिंग के ओनर याहा अमीन ने बताया कि बुधवार और गुरुवार के लिए खिलाड़ियों की स्पेशल डिमांड कैटरिंग टीम को मिली है।
कोई खास डिमांड नहींयाहा कहते हैं कि खिलाड़ी हमारे देश के लिए खेलते हैं। इसलिए हमें उनकी इच्छा के मुताबिक खाना परोसना अच्छा लगता है। वह कहते हैं कि इस बार टीम मेंबर्स की तरफ से तक कोई खास डिमांड नहीं की गई है। याहा ने बताया कि डिश में गलावटी कबाब शरीफा, कुल्फी जफरानी कोरमा, स्पेशल मटन निहारी और मटन बिरयानी तो है ही। इसके अलावा, मलाई मक्खन, स्टफ्ड आइसक्रीम, जो ऑरेंज, ब्लैकबेरी और स्ट्रॉबेरी टीम इंडिया को काफी पसंद है।