MUTANT / bhaskar /Part2 /sports_1113.txt
RajveeSheth's picture
Upload 5798 files
48947d1 verified
raw
history blame
1.79 kB
बिहार के मोतिहारी के लाल साकिबुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आज दुनिया भर में उनकी चर्चा है, लेकिन उनकी कामयाबी के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा है। बिहार के इस क्रिकेटर के पास कभी बैट खरीदने के लिए पैसे तक नहीं थे। तब मां ने अपने गहने गिरवी रख कर बेटे को बैट दिलाया था।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- पूरा बिहार गौरवान्वितजिला क्रिकेट एसोसिएशन के ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि शुरू से ही साकिबुल शानदार व हरफनमौला खिलाड़ी रहा है। उसने अपने खेल में लगातार निखार लाते हुए पिछले दो-तीन सत्र से BCCI की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। साकिबुल की इस उपलब्धि पर आज पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।