Datasets:
बुमराह को काफी कम विकेट चटकाने पर जश्न मनाते हुए देखा जाता है। शॉ का विकेट झटकने के बाद बुमराह ने जोरदार ताली बजाई और आक्रामक तौर पर विकेट को सेलीब्रेट किया। मिचेल मार्श को स्लिप में रोहित के हाथों कैच करवाया। इसके बाद पिक्चर परफेक्ट और मिसाइल की तरह गाइडेड यॉर्कर पर अच्छी लय में दिख रहे रॉवमैन पॉवेल को बोल्ड किया। | |